30.1 C
New Delhi
Wednesday, June 7, 2023

Ayodhya News: अविवि के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन

अयोध्या(वेबवार्ता)-  डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागार में शनिवार को फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एमबीए विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह व पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 अशोक कुमार शुक्ल द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में ऋषि श्रीवास्तव मिस्टर फेयरवेल व प्राची त्रिपाठी मिस फेयरवेल का खिताब मिला। दूसरी ओर शिवम तिवारी एवं अमन मिश्रा को मिस्टर फ्रेशर व दीपिका तथा सान्या को मिस फ्रेशर से नवाजा गया। इसमें छात्रों ने कई प्रतियोगिताओं के साथ लोकगीतों एवं नृत्यों का शानदार प्रस्तुति दी। इसके उपरांत ज्यूरी समूह द्वारा अलग-अलग खिताब छात्रों को दिया गया। कार्यक्रम में प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह व पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 अशोक शुक्ल ने अपने आर्शीवचन में कहा कि पूरे मनोयोग से पढ़ाई पर ध्यान दे और ऐसे कार्यक्रम से एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है।

IMG 20221017 WA0055

कार्यक्रम के दौरान विभाग के शिक्षक डाॅ0 अनुराग तिवारी एवं डाॅ0 कविता श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों को बुके भेटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डाॅ0 राणा रोहित सिंह, डाॅ0 महेद्र पाल सिंह, डाॅ0 रामजीत सिंह, डाॅ0 जूलियस कुमार, डाॅ0 हर्षवर्धन डाॅ0 संजीत पाण्डेय डाॅ0 अंशुमान पाठक, डाॅ0 रविंद्र भारद्वाज, डाॅ0 निमिष मिश्रा, डाॅ0 आशुतोष पाण्डेय, डाॅ0 विवेक उपाध्याय, डाॅ0 दीपा सिंह, डाॅ0 रामजी सिंह, डाॅ0 अनीता मिश्रा, डाॅ0 प्रियंका सिंह, डाॅ0 श्रीष अस्थाना, डाॅ0 राकेश कुमार, डाॅ0 आशीष पटेल, डाॅ0 कपिल देव, डाॅ0 प्रवीण राय, डाॅ0 नवनीत श्रीवास्तव, डाॅ0 सूरज सिंह, दिनेश कुमार, देशराज सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles