अयोध्या(वेबवार्ता)- -आज अयोध्या के अन्तर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में अयोध्या के प्रमुख संत समाज की बैठक मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह के अलावा सांसद श्री लल्लू सिंह, विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर श्री ऋषिकेश उपाध्याय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में संत समाज ने एक स्वर में प्रशासन द्वारा दीपोत्सव 2022 के सम्बंध में किये जा रहे तैयारी के कार्यो की प्रशंसा की तथा कहा कि हम लोग, आप सभी के प्रयास की सराहना करते है तथा प्रशासन द्वारा संतो ंके वाहन पास एवं व्यक्तिगत पास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है वह एक सराहनीय पहल है। हम लोगों का सुझाव है कि विगत वर्षो से और बेहतर व्यवस्था करायी जाय। अधिक से अधिक जन सहभागिता का पूरा प्रयास किया जाय।
दीपोत्सव कार्यक्रम की तरफ आने वाले सभी मार्गो पर तोरणद्वार बनाये जाये, शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा की व्यवस्था करायी जाय। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ तथा दीपोत्सव कार्यक्रम के पश्चात भी सभी स्थलों पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।
बैठक में प्रमुख संतों में महंत सुरेश दास जी, महंत अवधेश दास जी, महंत राजकुमार दास जी, महंत वैदेही शरण जी, महंत मैथिलीशरण जी, महंत दिनेशाचार्य जी, महंत राम दास जी, महंत कृपालु दास जी, महंत राजू दास जी के अतिरिक्त दो दर्जन से अधिक संत एवं महात्माओं ने बैठक में भाग लिया, बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल द्वारा किया गया।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने आये हुये सभी संत महात्माओं के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि आप लोगों की तरफ से जो महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुये है उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों के सहयोग एवं आर्शीवाद से छठा दीपोत्सव पूर्ण भव्यता को प्राप्त करेगा।
बैठक में सांसद श्री लल्लू सिंह, विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर श्री ऋषिकेश उपाध्याय, आयुक्त श्री नवदीप रिणवा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, एसपी सिटी श्री मधुवन सिंह, उपसूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह सहित दीपोत्सव से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित थे।