अविवि की स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई प्रथम सप्ताह में
अयोध्या(वेब वार्ता)- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से कराई जायेगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेश पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आॅनलाइन परीक्षा फार्मकी तिथि घोषित की गई। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं 22 मई, 2023 तक आॅनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। वही 23 मई तक पूरित परीक्षा फार्म महाविद्यालयों में जमा कर सकेंगे। इसी तिथि में महाविद्यालयों को परीक्षा फार्म में संशोधन के साथ सत्यापित करना होगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीए. बीएससी, बी.काॅम एवं एम.ए., एमएससी, एम.काॅम. की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में कराने की तैयारी है। छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए सर्वप्रथम विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट आरएमएलएयू एग्जाम डाॅट इन पर जाकर पूर्व सेमेस्टर के अनुक्रंमाक अंकित करना होगा। उसके उपरांत परीक्षा फार्म को पूरित करने के बाद दो प्रतियों में परीक्षा फार्म की पिं्रट निकलवाने के साथ एक प्रति महाविद्यालय में 23 मई तक जमा करनी होगी। किसी भी छात्र-छात्रा के आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय त्रुटि होने पर महाविद्यालय द्वारा संशोधन किया जायेगा। यदि किसी महाविद्यालय द्वारा त्रुटिपूर्ण परीक्षा फार्म सत्यापित किया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय की होगी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि उक्त सूचना से समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अवगत करा दिया गया है।