संकल्प पत्र के माध्यम से किए बड़े वादे
अयोध्या(वेबवार्ता)- बछड़ा सुलतानपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में समाजसेवी अर्चना तिवारी ने बताया की संकल्प पत्र के 11 बड़े वादे अयोध्या नगर निगम की जनता जनार्दन से अगर एक वर्ष में काम का नहीं दिखा असर तो में अपने मेयर पद से दे दूंगी इस्तीफा ,अयोध्या नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले सभी सरकारी स्कूल व कॉलेज आते हैं उनका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा साथ ही सभी स्कूल व कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए डिजिटल शिक्षा की व्यवस्था करायी जाएगी।अयोध्या नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे और सरकारी अस्पतालों में हो रही सभी प्रकार की कालाबाजारी एवं दलाली पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाएंगे। अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सभी मलिन बस्तियों में साफ-सफाई प्रतिदिन कराई जाएगी जिससे अयोध्या नगर निगम के सभी वार्ड स्वच्छ-साफ-सुंदर दिखे जिससे गंदगी से फैलने वाली बीमारियों पर रोक लगे।अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो में बिजली, सड़क, नाली, पार्क, नल समुचित व्यवस्था शीघ्र से शीघ्र शीघ्र कराएंगे। हर वार्ड में एक विवाह अतिथि विश्राम स्थल का निर्माण किया जाएगा अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत सरकार के द्वारा आने वाली सभी सरकारी योजनाओं को हम आप सब के बीच तक सीधे पहुंचाएंगे।यदि आप हमें अयोध्या नगर निगम से महापौर (मेयर) चुनते हैं तो अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड वासियों के लिए महीने में दो बार सभी आम जनमानस की समस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार लगेगा। अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी जर्जर धार्मिक स्थल जैसे कि मठ मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारे इत्यादि की मरम्मत व सुंदरीकरण कराएंगे। अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत जर्जर पड़े डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का सुंदरीकरण करवाएंगे जिससे अयोध्या व अन्य जिले के सभी युवा प्रतिभावान खिलाड़ी अपने-अपने खेल में प्रतिभाग कर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर पूरे भारत में अपना व अपने जिले का परचम लहरा सके। अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी व्यापारियों कि निजी व व्यापारिक नगर निगम से संबंधित समस्याओं को सुनकर शीघ्र उचित निस्तारण कराएंगे। अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी सम्मानित व्यक्तियों, समाजसेवियों, पत्रकारों, पूज्य संतों च खिलाड़ियों के लिए प्रतिवर्ष सम्मान समारोह करवाया जाएगा और सम्मान समारोह में सभी को अयोध्या नगर निगम के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में सभी बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था करवाएंगे व स्वरोजगार का शिक्षण प्रशिक्षण दिलवाकर आत्मनिर्भर बनाएंगे जिससे अयोध्या नगर-निगम के सभी बेरोजगारों को एक रोज़गार मिल सके।