30.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

Ayodhya News:प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर EO ने कई दुकानदारों से जब्त की पॉलिथीन

व्यापारियों को दी गई हिदायत, न करें पॉलिथीन का प्रयोग
गोसाईगंज/अयोध्या(वेबवार्ता)- स्थानीय नगर पंचायत द्वारा नगर में इन दिनों सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने के बाद भी प्रतिबंधित प्लास्टिक को बेचने और उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कर्मचारियों के साथ एवं गोसाईगंज नगर के चौकी इंचार्ज द्वारा अभियान चलाया गया। इसी क्रम में नगर में शुक्रवार को ईओ इंद्रभान  की टीम तथा चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र ने नगर में अभियान चलाया गया। टीम ने नगर में कई दुकानदारों से प्रतिबंधित सामान जब्त कर उन्हें हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया उन्होंने कहा कि 2 दिन से प्रतिबंधित पॉलिथीन पर प्रचार हो रहा है इसके बाद भी आप लोग प्रतिबंधित पॉलिथीन का यूज कर रहे हो दोबारा मिलेगा तो बक्से नहीं जाओगे इसमें भारी चालान काटकर हजारों रुपये के ऊपर जुर्माना वसूल होगा। आपको बताते चलें सरकार द्वारा 50 माइक्रोन से पतली पॉलीथिन को बहुत पहले प्रतिबंधित कर दिया गया था। उसको लागू कराने के लिए आज गोसाईगंज नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी इंद्रभान जी के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के साथ व्यापारियों को हिदायत दी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने कहा कि पॉलिथीन पर्यावरण तथा सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है। क्योंकि यह कभी गलती अथवा सढ़ती नहीं है। इस पॉलिथीन को खाकर कितने जानवर मौत के मुंह में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि फाम अथवा झोले का प्रयोग करें और सरकार के दंडात्मक कार्रवाई से बचे।जिसे लेकर कस्बे में आनन-फानन दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन हटाने को लेकर अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों को हिदायत भी दी गई हैं, जो भी पॉलिथीन रखे हो उसे हटा दें। उसे कतई न बिक्री करें, उसका प्रयोग न करें। अगर किसी भी व्यापारी के पास पॉलिथीन पाई गई, तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles