अयोध्या(वेबवार्ता)- राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर कोतवाली के नाका क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्य युवक की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन के मेमो पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया कि वर्तमान में एक निजी वाहन फाइनेंस कंपनी में कार्यरत 35 वर्षीय आशुतोष मिश्रा पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद निवासी सराय खरगी कोतवाली बीकापुर जिला अयोध्या शनिवार को एक निजी कंपनी में भर्ती के लिए साक्षात्कार देने लखनऊ गया था। देर रात लगभग 9:15 हुआ सवारी वाहन से जनपद पहुंचा और वाहन से उतर कर अपने घर जाने के लिए वाहन की तलाश में जा रहा था। इसी दौरान उधर से गुजर रहे वाहन ने उसको टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायल आशुतोष को जिला अस्पताल भिजवाया।
रात 9.25 बजे जिला अस्पताल पहुंचने पर परीक्षण का इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसको मृतक घोषित कर दिया। जेब से मिले आधार कार्ड पर उसका पता बजरंग चौक डॉ राजेंद्र नगर पोस्ट रविसान वार्ड नंबर 42 जिला रायपुर छत्तीसगढ़ दर्ज मिला। हालांकि बाद में जानकारी हुई थी वह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय खरगी का रहने वाला था।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शिकायत के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।