मिर्जापुर। ब्रज प्रांत एवं नमामि गंगे के तत्वावधान में मिर्जापुर से ढाई गांव होते हुए गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। विश्व नदी दिवस पर कस्बे में रैली के समापन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। शनिवार को कस्बे के न्यू जर्सी एकेडमी, अवंती बाई इंटर कालेज, गोपाल सिंह मेमोरियल इंटर कालेज, दाताराम विजयपाल इंटर कालेज वीरांगना अवंती बाई इंटर कालेज, जानकी महाराज इंटर कालेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सादिकपुर के छात्रों के सहयोग से विश्व नदी दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन किया। रैली की शुरूआत न्यू जर्सी अकेडमी पर समाजसेवी विनय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली थाने के सामने से गुजरकर जरियनपुर होते हुए ढाई गांव पहुंची। ढाई गांव से कम्मरपुर होते हुए कस्बा स्थित गोपाल सिंह इंटर कालेज में रैली का समापन हुआ। समापन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए समाजसेवी विनय शर्मा ने कहा कि गंगा की स्वच्छता पर्यावरण व समाजहित में अति आवश्यक है। हम लोगों को गंगा किनारे गंदगी न फैलाकर लोगों को गंगा को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मैनेजर सिंह यादव , ज्ञानेश बाजपेई , संजय पाल, करूणा शंकर बाजपेई, मैथिली शरण गुप्ता आदि मौजूद रहे।