29.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजन हुआ जागरुकता कार्यक्रम

-आलोक चतुर्वेदी

ललितपुर, 18 जुलाई (वेब वार्ता)। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 18.07.2023 को उपसंभागीय परिवहन कार्यालय ललितपुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अर्न्तगत द्वितीय दिवस में बस/ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा, तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन मानस को सावधानी पूर्वक वाहन का संचालन किए जाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का पालन किए जाने पर बल दिया गया तथा उपस्थित चालक/परिचालकों से वाहन का संचालन नियमानुसार किए जाने की अपील की गयी।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, द्वारा यातायात नियमों का कढ़ाई से पालन किए जाने के सम्बन्ध में विस्तरित रूप से जानकारी दी गयी। समस्त आटो, टैक्सी चालको, यूनियन के पदाधिकारियों एवं उनके अश्रितों को आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने हेतु जागरूक किया गया एवं इस योजना से होने वाले लाभ के वारे में  अवगत कराया गया कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत रू0 5.00 लाख का बीमा प्रदान किया जाता है। उक्त कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मो0 कय्यूम, यातायात उपनिरीक्षक आलोक कुमार तिवारी, सम्भागीय निरीक्षक, श्री देवदत्त कुमार, बस/ट्रक/आटो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीगण, एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी सहित कार्यक्रम में 113 चालक/परिचालक उपस्थित हुये। अन्त में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मो0 कय्यूम, द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलायी गयी तथा सभी उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का अभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles