30.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

न माफिया डॉन बाप अतीक और न ही ‘फरार’ मां शाइस्ता पहुंच सके कब्रिस्तान, दादा-दादी के बगल दफनाया गया असद

नई दिल्ली/प्रयागराज, (वेब वार्ता)। आखिरकार माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahamed) के बेटे असद (Asad) का शव कसारी मसारी कब्रिस्तान में आज यानी शनिवार को दफन कर ही दिया गया है। उसका शव शनिवार की सुबह ही उसके परिजन झांसी से लेकर प्रयागराज पहुंचे थे। असद के साथ ही शूटर गुलाम का भी शव प्रयागराज लाया गया। दोनों के शव उनके घर ले जाने के बजाय सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया। जहां असद के शव को उसके दादा फिरोज के बगल में दफनाया गया है।

आज सबसे दिलचस्प बात यह रही कि, असद के कफ़न-दफन के वक्त ना तो उसके पिता अतीक अहमद पहुंचा और ना ही चाचा अशरफ और आज ना ही उसकी । मां उसके जनाजे को देख सकी। जबकि अतीक और उसका भाई दोनों इस समय प्रयागराज में ही पुलिस के कस्टडी रिमांड पर हैं। वहीं शाइस्ता फिलहाल फरार है।

National News : कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दादा-दादी के बगल दफनायाहालांकि अतीक और उसके भाई ने दफन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई थी। वहीं थोड़ी देर पहले तक दावा किया जा रहा है कि बेटे के दफन के वक्त शाइस्ता परवीन आ सकती है। इसके लिए पुलिस ने पूरे सुरक्षा इंतजाम भी किए थे। लेकिन अंतिम वक्त तो उसकी भी कोई खबर नहीं मिली है।

बता दें कि, असद के परिजन बीते शुक्रवार की देर रात झांसी से असद का शव लेकर प्रयागराज के लिए निकले थे। वहीं आज यानी शनिवार सुबह ही परिजन शव लेकर कब्रिस्तान पहुंचे। जहां आज सिर्फ आधे घंटे के अंदर ही शव को दफन कर दिया गया। हालांकि इसके लिए एक दिन पहले ही परिजनों ने कब्रिस्तान में कब्र खुदवा लिया था। असद के दफन के वक्त उसके नाना और फूफा समेत कुल 35 रिश्तेदार मौजूद रहे। इस प्राकर देखा जाए तो कभी उत्तरप्रदेश में आतंक का सिरमौर रहा अतीक का परिवार आज अपने घर के चिराग के बुझने पर, उसकी कब्र में मिट्टी भी न डाल सका। वहीं गुलाम के शव को अंतिम संस्कार के लिए दूसरी जगह ले जाया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles