कुशीनगर, (ममता तिवारी)। रविवार को दोपहर बाद आईसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन) की तरफ से 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें नगर के सेंट थेरेसस स्कूल की 10वीं की अराध्य पाठक ने 97.20 और 12वीं में रॉन थामस ने 94.75 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल किया। होनहारों के टॉपर बनने पर स्कूल में जश्न का माहौल रहा। अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने उनको मिठाई खिलाकर बधाई दी। स्कूल के मेधावियों के प्रदर्शन से स्कूल परिवार गदगद है।
इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने रविवार को दोपहर बाद 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम जारी होने पर बच्चों के साथ अभिभावकों में भी खासा उत्साह रहा। स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट बनने पर स्कूल संचालक ने भी राहत की सांस ली है।
पडरौना नगर के सेंट थेरेसस स्कूल की अराध्या पाठक ने 97.20 और 12वीं की परीक्षा में रॉन थामस ने 94.75 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद टॉप किया है, जबकि 10वीं के अमीमय पांडेय ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय और छवि पांडेय ने 95.60 फीसदी अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।
इसी तरह 10वीं की परीक्षा में इसी विद्यालय के आदित्य प्रकाश चिरानिया ने 94.80, आकांक्षा मिश्रा ने 94.60, आकृति मिश्रा ने 94.20, शौर्य प्रताप सिंह ने 93.80, अनंत अग्रवाल ने 93.80, हर्षित कुमार राय ने 93.80, श्रेयांश सिंह ने 93.60, आयुष कुमार मिश्र ने 93.60, उज्जवल शुक्ला ने 93.60, शिवांगी बंसल ने 93.20 और श्याम गुप्ता ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले के टॉप टेन में जगह बनाई।
इसी तरह 12वीं की परीक्षा में अंशिका श्रीवास्तव व नितिन कुमार यादव ने 92 प्रतिशत अंक हासिल जिले में द्वितीय और श्रेया शुक्ला ने 91.75 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर जगह बनाई। इसके अलावा अनन्या सिंह ने 90.75, अल्का सिंह ने 89.75, अब्बू बेलाल ने 88.25, शगुन अग्रवाल ने 86.75, शिवांश कुमार पांडेय ने 86.75, शुभम चौरसिया ने 85.50, आरुषि मिश्रा ने 85 और आयशा रैना ने 83.75 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले के टॉप टेन की सूची में जगह बनाई है। इन सभी होनहार विद्यार्थियों को फादर रिन्सो ने बधाई दी है।
अराध्य इंजीनियर और रॉन बनना चाहते हैं डॉक्टर
पडरौना। सीआईएससीई के 10वीं के टॉपर अराध्य आगे चलकर इंजीनियर और 12वीं के टॉपर रॉन थामस डॉक्टर बनना चाहते हैं। इन मेधावियों ने इसकी तैयारी भी अभी से शुरू कर दी है। सीआईएससीई के 10वीं के टॉपर अराध्य पाठक के पिता प्रवीण कुमार पाठक व्यवसायी और मां निवेदिता पाठक गृहिणी हैं। अराध्य ने बताया कि वे आईआईटी कर इंजीनियर बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि दसवीं की पढ़ाई के दौरान प्रतिदिन छह से सात घंटे तक पढ़ाई की। यदि किसी विषय में नंबर कम आया तो माता पिता ने उन्हें हौसला देकर आगे बेहतर करने की सीख दी। इसका परिणाम दसवीं की परीक्षा में देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि वे हमेशा सोशल मीडिया से दूर रहते हैं।
इंटर के टॉपर रॉन थॉमस ने बताया कि वे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। उनके मां जैविनी सजी और पिता जीमांस सीएन सेंट थेरेसस स्कूल में ही शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पांच घंटे पढ़ाई करते हैं। मानसिक तनाव होने पर टीवी देखकर मनोरंजन कर लेते हैं।