शाहजहांपुर, 13 सितंबर (राम निवास शर्मा)। शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद में बुधवार को लखनऊ व बरेली की एंटी करप्शन अधिकारियों की संयुक्त टीम ने तहसील परिसर से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल धनवीर यादव को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम के अधिकारी आरोपी को अपनी गाड़ी में बरेली ले गए हैं। जिस समय टीम पहुँची उस समय एसडीएम रवीन्द्र कुमार व तहसीलदार पैग़ाम हैदर तहसील में नहीं थे। कार्रवाई से तहसील कार्यालय में खलबली मच गई है।
जलालाबाद के मुहल्ला खेड़ा निवासी विषम पाठक ने लेखपाल धनवीर यादव की शिकायत की थी। विषम पाठक की क्षेत्र के गांव पीरू में करीब साढ़े पांच बीघा जमीन गंगा एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहीत कर ली गई थी। क्षेत्रीय लेखपाल धनवीर यादव ने उनकी दो बीघा जमीन होने की रिपोर्ट लगा दी। तब उन्हें दो बीघे के हिसाब से मुआवजा मिल गया। शेष साढ़े तीन बीघा जमीन के मुआवजे के लिए वह लेखपाल के चक्कर लगा रहे थे।
विषम पाठक का आरोप है कि लेखपाल ने इस कार्य के लिए सुविधा शुल्क की मांग की। इसके बाद उन्होंने 15 हजार रुपये उसे दे दिए थे। लेखपाल बीस हजार रुपये और देने की मांग करते हुए काम को लटकाए हुए थे। विषम पाठक ने बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी लखनऊ के एंटी करप्शन विभाग को दी। तय योजना के अनुसार, लखनऊ और बरेली एंटी करप्शन विभाग के अधिकारी बुधवार को यहां पहुंचे। वह दस हजार रुपये लेकर लेखपाल के पास पहुंचा। जब उन्होंने रुपये दिए तभी वहां मौजूद अधिकारियों ने लेखपाल को पकड़ लिया। अधिकारी तहसील से काफी दूर खड़ी अपनी गाड़ी में उसे बिठाकर ले गए हैं। एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। तहसीलदार पैगाम हैदर ने भी मामले की जानकारी होने से इन्कार किया है।
सूचना पर थाने पहुंचे लेखपाल
साथी के पकड़े जाने की सूचना जब अन्य लेखपालों को मिली तो वे थाने पहुंच गए। पूर्व में थाना स्तर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब नियम बदलने से सारी प्रक्रिया बरेली में होती है। पुलिस के इन्कार करने के बाद लेखपाल मायूस होकर लौट गए।
एंटी करप्शन की टीम पहुंची लेखपाल के घर
देर शाम टीम के तीन अधिकारी नगर के मोहल्ला जमदग्निनगर स्थित उस मकान पर पहुंचे जहां आरोपी लेखपाल धनवीर यादव किराए पर रह रहा था। आरोपी का कमरा बंद था। टीम के अधिकारियों ने वहां वीडियोग्राफी करने के अलावा मकान मालिक से पूछताछ कर लेखपाल के बारे में जानकारी जुटाई। लेखपाल हरदोई जनपद का रहने वाला बताया जाता है। वह नगर के मोहल्ला जमदग्निनगर में हरिओम शर्मा के मकान में किराए पर रह रहा था।