कुशीनगर (वेबवार्ता)-जनपद के समग्र व सर्वांगीण विकास के लिये वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये 486 करोड 99 लाख का परिव्यय आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक में अनुमोदित की गयी।
प्रभारी मंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री गोरखपुर की तरह जनपद कुशीनगर को भी काफी स्नेह और आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद कुशीनगर में विकास कार्य यथा सड़क, मेडिकल कॉलेज, व अन्य विकास कार्य काफी तेजी से हो रहा है। मंत्री ने कहा कि अगले वित्तीय सत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ कार्य योजना बनाएंगे तथा विकास की योजनाओं को लेकर आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता से सुने व गुणवत्तापूर्ण कार्य का निस्तारण करें।
मंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सोचें व जिस स्तर पर इन समस्याओं का समाधान हो उसी स्तर से समाधान करने का प्रयास करें।उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण व समय बद्ध निस्तारण कर जनता को समर्पित करें। मंत्री ने कहा कि जनपद के विकास के लिये अनुमोदित परिव्यय को अन्तिम रुप दिये जाने में सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण अपनी भूमिका का निर्वहन करेगें। उन्होने कहा कि अधिकारी व जन प्रतिनिधि समन्वय से कार्य करते हुए जनपद को विकास की दिशा में अग्रणी रखने में अपनी भूमिका निभायेंगे। उन्होंने अनुमोदित परिव्यय के अनुमोदन में सभी के प्रति सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अनुमोदित परिव्यय जिले के विकास के लिये काफी अहम साबित होगा।
प्रभारी मंत्री ने प्राथमिक शिक्षा के संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों को बाउंड्रीवाल व शौचालय से शत प्रतिशत संतृप्त करने का निर्देश दिया।ग्राम चौपालों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किए जाने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को कहा कि संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वे जनप्रतिनिधिगणों को चौपाल में आमंत्रित करें। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए कार्य किया जाए। इसी प्रकार जिला पूर्ति अधिकारी को मंत्री ने निर्देशित किया कि कुशीनगर में खाद्य वितरण और ट्रांसपोर्ट की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए ।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने कहा कि किसी भी जिले के समग्र विकास के लिए योजनाएं बनती है और वह योजनाएं धरातल पर कितनी उतरी है इसकी हम समीक्षा करते हैं। आज कुशीनगर जिला विकास के रास्ते यदि अग्रसर है तो इसका कारण है कि जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण एक लक्ष्य बनाकर विकास के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के लिए परीक्षा का समय एक बार आता है जबकि जनप्रतिनिधिगण हर 05 वर्ष में जनता के सामने परीक्षा देते हैं। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं सुचारू और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से पहुंचे इसका प्रयास होना चाहिए।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथियों, समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा लाये गये सभी समस्याओं, सुझावों पर अमल किये जाने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही अनुमोदित परिव्यय को संबंधित विभागों को शासन स्तर से अवमुक्त कराते हुए निर्माण व विकास कार्यो को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिया।
सभा के अंत में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने सभी उपस्थित गणमान्य का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, विधायक तमकुही राज डॉ असीम राय, विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, विधायक कुशीनगर प्रतिनिधि रूद्र प्रताप सिंह, सभी ब्लॉक प्रमुख तथा जिला पंचायत सदस्य गण व सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।