24.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

Amethi News: 13 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 से सांय 4 बजे तक होगा मतदान

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

29 जनवरी को कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना, 30 जनवरी को होगा मतदान

अमेठी (वेबवार्ता)- गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन अधिकारियों व मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जिला समन्वयक आईटीआई अजय सिंह के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर संजय प्रकाश, संजय वर्मा, देवेश, अमरेश, मोहम्मद असलम तथा हारिस हाशमी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व के विषय में विस्तार से बताया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन का मतदान जनपद में 30 जनवरी 2023 को 13 मतदान स्थलों पर संपन्न कराया जाना है जिसके लिए समस्त विकास खंडों के क्षेत्र पंचायत कार्यालय को मतदान स्थल बनाया गया है मतदान प्रातः 8:00 से 4:00 तक संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 6544 मतदाता हैं जिसमें 4219 पुरुष एवं 2325 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराना हम सभी का परम कर्तव्य है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं वह अपने अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि 29 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी सभी पार्टियां अपने-अपने मतदान स्थल पर समय से पहुंचे। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी के समय सभी पार्टियां अपनी-अपनी मतपेटी को चेक कर लेंगे जो भी आवश्यक दस्तावेज हों उन्हें अवश्य प्राप्त कर लेंगे, ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना करना पड़े। उन्होंने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि लगातार अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर वाहनों को प्रतिबंधित करने के साथ ही किसी भी अनावश्यक व्यक्ति को अंदर ना आने दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान समाप्ति के उपरांत सभी पीठासीन अधिकारी मतपेटी सील करते समय पूरी सावधानी बरतेंगे तथा अपनी-अपनी मतपेटी कलेक्ट्रेट में जमा करेंगे, तदोपरांत उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर भेजा जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, सहित समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

नोट-
1. जोनल मजिस्ट्रेट-04
2. सेक्टर मजिस्ट्रेट- 13+3 रिजर्व
3. माइक्रो आब्जर्वर- 13+3 रिजर्व
4. पोलिंग पार्टी – 13+3 रिजर्व

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles