16.1 C
New Delhi
Monday, March 20, 2023

Amethi News: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं हेतु जिलाधिकारी ने प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त कर सौंपे दायित्व

अमेठी(वेबवार्ता)- मा0 राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) राकेश कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी को नियुक्त कर सौंपे गये कार्य एवं दायित्वों को समय से सम्पादित करने के निर्देश दिया है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि मतदान/मतगणना कार्मिक व्यवस्था/प्रशिक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी अमेठी को प्रभारी अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी अमेठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमेठी, प्राचार्य आई0टी0आई0 गौरीगंज को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा चिकित्सा व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी को प्रभारी अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वाहन/ईंधन व्यवस्था हेतु परियोजना निदेशक गौरीगंज, अमेठी को प्रभारी अधिकारी एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमेठी, जिला पूर्ति अधिकारी अमेठी को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा मतपत्र व्यवस्था हेतु उपजिलाधिकारी (न्यायिक) को प्रभारी अधिकारी एवं चकबन्दी अधिकारी जगदीशपुर, सहायक चकबन्दी अधिकारी सरायखेमा, सहायक चकबन्दी अधिकारी जगदीशपुर को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन सामग्री (किट) एवं मतगणना सामग्री (किट), प्रपत्र स्टेशनरी व्यवस्था हेतु चकबन्दी अधिकारी गौरीगंज को प्रभारी अधिकारी एवं 02 सहायक चकबन्दी अधिकारी गौरीगंज, सहायक चकबन्दी अधिकारी जगदीशपुर प्रथम को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा व्यय लेखा एवं अग्रिम यात्रा भत्ता व्यवस्था हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी अमेठी को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कोषाधिकारी अमेठी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक व्यवस्था हेतु जिला आबकारी अधिकारी अमेठी को प्रभारी अधिकारी एवं उपनिबन्धक गौरीगंज, 02 उपनिबन्धक अमेठी को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा लॉ एण्ड आर्डर व्यवस्था/आदर्श आचार संहिता/विधि व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी को प्रभारी अधिकारी एवं समस्त सम्बन्धित उपजिलाधिकारी अमेठी, समस्त सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी अमेठी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी अमेठी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मीडिया व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0)/अमेठी को प्रभारी अधिकारी एवं अपर जिला सूचना अधिकारी अमेठी को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ एवं सूचना प्रेषण हेतु अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड अमेठी (प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक), जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अमेठी (अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक), जिला कार्यक्रम अधिकारी अमेठी (रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक) को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वीडियोग्राफी/सी0सी0टी0वी0 व्यवस्था हेतु उपायुक्त (स्वतः रोजगार) एन0आर0एल0एम0 अमेठी को प्रभारी अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी अमेठी को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा टेन्टेज, फनीचर, बेरीकेटिंग, प्रकाश एवं लाउडस्पीकर व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड अमेठी को प्रभारी अधिकारी एवं 02 सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड अमेठी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यवस्था/रूट चार्ट/स्ट्रांग रूम/मतदेय स्थल निर्माण हेतु समस्त सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं समस्त सम्बन्धित तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा मतपेटी व्यवस्था हेतु सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग अमेठी को प्रभारी अधिकारी एवं 02 अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग अमेठी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचक नामावली व्यवस्था हेतु समस्त सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा एस0एम0एस0 मानीटरिंग एवं आई0टी0 एप्लीकेशन हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमेठी को प्रभारी अधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमेठी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार नियुक्त किये गये समस्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के निर्वहन में पूर्ण लगन एवं निष्ठा से कार्य करेंगे तथा समस्त कार्य निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण करायेंगे जिसके लिये वह अपने-अपने स्टाफ को आवश्यकतानुसार अपने सहायता के लिये नियुक्त कर लें और ऐसे स्टाफ की सूची प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) को उपलब्ध करा दें एवं निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिये उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0)/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) से सम्पर्क कर सकते है तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अधीन स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,125FollowersFollow

Latest Articles