23.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

Amethi News: इच्छुक अभ्यर्थी नामिका अधिवक्ता (राजस्व) पद के लिये समयान्तर्गत करें आवेदन

अमेठी(वेबवार्ता)- जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि जनपद के अन्तर्गत तहसील तिलोई में नामिका अधिवक्ता (राजस्व) के 01 रिक्त पद के सापेक्ष नियुक्ति किया जाना है, उक्त पद हेतु इच्छुक अधिवक्ता अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर योग्यता व आयु प्रमाण पत्र सहित जिलाधिकारी कार्यालय के न्याय सहायक के पटल पर 30 नवम्बर 2022 को सायं 05ः00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत किया जा सकता है, उक्त तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त पद के लिये निर्धारित योग्यता हेतु विधि व्यवसाय में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है, अधिवक्ता की आयु 60 वर्ष से अधिक न हो तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी को प्रार्थना पत्र के साथ जाति प्रमाण-पत्र अवश्य संलग्न किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 राजस्व संहिता 2006 यथासंशोधित-2016 अथवा समय-समय पर संशोधित नियमों के अनुसार पारिश्रमिक देय होगा एवं समस्त आवेदनकर्ताओं को राजस्व वादों से सम्बन्धित विगत 02 वर्षो का कार्य विवरण सहित सफलता का प्रतिशत अंकित किया जायेगा व नामिका अधिवक्ता (राजस्व) की नियुक्ति 01 वर्ष के लिए व्यवसायिक आबद्धता के रूप में किया जायेगा तथा अधोहस्ताक्षरी को किसी भी समय बिना कोई कारण बताये आबद्धता समाप्त करने का अधिकार होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि समीप के जिलों के विधि व्यवसायी भी उपरोक्त पद के लिये अपने जिलाधिकारी की संस्तुति सहित निर्धारित अवधि के अन्दर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles