16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 5, 2023

Amethi News:केंद्र व प्रदेश सरकार ने मछुआ समुदाय के लिए विभिन्न योजनाएं की संचालित – डा संजय निषाद

अमेठी (वेबवार्ता)- निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डा0 संजय कुमार निषाद  ने जनपद अमेठी के निरीक्षण भवन में मीडिया बंधुओं के साथ वार्ता कर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा मछुआ समुदाय हेतु मत्स्य विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

  इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के अगुवाई में मछुआ समाज का कल्याण हुआ है। इससे पहले के सरकारों ने निषादों का वोट लेकर उनसे उनका नदी, ताल, घाट, पोखरा छीनने का काम किया था लेकिन अब माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय प्रधानमंत्री जी ने मछुआ समाज कल्याण हेतु अलग से बजट तैयार किया है और बहुत ही जल्द मछुआ समाज का हक और अधिकार उनके घर तक पहुंचेगा।

  साथ ही मंत्री जी ने कहा कि मैं लगातार अपने समाज का मुद्दा विधानसभा और दिल्ली में जाकर उठता रहा हूं और जब तक मैं जिंदा रहूंगा अपने समाज का हर एक मुद्दा उठाता रहूंगा। आज उन्ही प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि आज केंद्र और राज्य दोनो डबल इंजन की सरकार ने मछुआ समाज के उत्थान के लिए सकारात्मक कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसके उपरांत मंत्री जी ने निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमेरिकन बिंद, प्रांतीय अध्यक्ष/अमेठी प्रभारी मिठाई लाल निषाद, मत्स्य निरीक्षक अनीस हैदर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles