30.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

Ambedkar Nagar News: कबाड़ियों के काले साम्राज्य का हुआ खुलासा

जनपद में कबाड़ियों के स्क्रैप का खुला राज

अंबेडकरनगर (वेबवार्ता)- थाना क्षेत्र बसखारी जलालपुर रोड जहांगीरगंज रोड अकबरपुर अकबरपुर रोड बसखारी थाना के पीछे , थाना क्षेत्र टांडा में भी यही हाल, थाना क्षेत्र जलालपुर जलालपुर में भी यही हाल, थाना क्षेत्र जहांगीरगंज में भी यही हाल, थाना क्षेत्र रामनगर में भी यही हाल, थाना क्षेत्र हंसवर में भी यही हाल, इन सभी क्षेत्रों में कबाड़ियों का काला धंधा जोरों पर फल फूल रहा है बिना परमिशन बनवाए ही खुलेआम कबाड़ी गाड़ियों की कटाई कर रहे हैं मजे की बात तो यह है के बिना ही गाड़ियों का नंबर सिलेंडर किए ही काट दिए जा रहे हैं आखिर परिवहन विभाग में इतना बड़ा भ्रष्टाचार कितने दिनों से फल फूल रहा है कबाड़ी किसानों से औने पौने में गाड़ियों को खरीद लेते हैं और इस क्रीम बनाकर ग्राहक को चूना लगाते हैं परिवहन विभाग को भनक तक नहीं लगी। जनता सोचने पर मजबूर है कि इतना बड़ा खेल अंबेडकरनगर में कैसे फल फूल रहा है कहीं परिवहन विभाग के मिलीभगत तो नहीं बड़े मजे की बात तो यह भी है कभी-कभी ऐसा भी होता है चोरी की गाड़ियों को भी कबाड़ी औने पौने दामों में खरीदा कर काट डालते हैं और प्रशासन को भी भनक नहीं लग पाती परिवहन विभाग कुंभकरण की नींद कब तक सोता रहेगा यह परिवहन विभाग के ऊपर जनता सवाल खड़ी कर रही है बात यहीं नहीं थम रही है कबाड़ी ओं का आतंक रोड़ को अतिक्रमण करके बैठे हुए हैं जो की एक्सीडेंट की घटनाएं का सबब बना रहता है आए दिन रोड पर घटनाएं होती रहती प्रशासनिक अधिकारी भी कुंभकरण की नींद में सोए रहते हैं ।इतना ही नहीं वाहनों को काटने में इस्तेमाल होने वाले एक्सप्लोसिव गैस से भरे दर्जनों सिलेंडर को बेतरतीब तरीके से सड़क के किनारे रखा जाता है जो कभी भी एक बड़ी दुर्घटना का केंद्र बन सकता है.परिवहन विभाग से जब यह चीज मांगा गया कि कितने कबाड़ियों का परमिशन बनवाए हैं गाड़ी काटने के लिए तो परिवहन विभाग कुंभकरण की नींद से जगी है सभी कबाड़ियों को आदेशित कर दिया गया है लेकिन अभी अप्लाई नहीं की गई आखिर यह खेल कितने दिनो से चल रहा है यह सोचने वाली बात है।थाना की पुलिस अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि यहां पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां अवैध तरीके से कट रही है. थाना के द्वारा कार्रवाई नहीं करने के पीछे सबसे बड़ी वजह स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताई जा रही है कि यहां से थाने को हर महीने मोटी रकम मिलती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles