28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

Ambedkar Nagar News: वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शुद्धि करण के बाद आयोजित ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में ओंमकार गुप्ता ने ली चेयरमैन पद की शपथ

राज्य मंत्री एवं हजारों लोगों की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ…

बसखारी/अंबेडकरनगर(वेबवार्ता)- शनिवार को नगरपंचायत कार्यालय का वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शुद्धि करण के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष एवं 17 सभासदों के शपथग्रहण के लिए नगरपंचायत कार्यालय के निकट भाजपा कैंप कार्यालय दरगाह किछौछा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हजारों लोगों के बीच एसडीएम टांडा दयाशंकर पाठक ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता व 17 सभासदों को पद व गोपनीयता का शपथ दिलाया। ओमकार गुप्ता के सातवें नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण लेते ही मां भारती के गगनभेदी नारों से पूरा दरगाह परिसर गुंजायमान हो उठा।

 समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मनीष गुप्त व विशिष्ट अतिथि के रुप में एमएलसी डा हरिओम पांडेय व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा मौजूद रहे।

Screenshot 2023 05 27 20 26 23 49 7352322957d4404136654ef4adb64504

  समारोह का संचालन भाजपा नेता राम शब्द यादव ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात भाजपा पदाधिकारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व अतिथियों का 51 किलो का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

  इस दौरान मुख्य अतिथि मनीष गुप्त ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत ट्रिपल इंजन की सरकार में शामिल हो गयी है। अब नगर पंचायत का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने जनहित में चलाई जा रही भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है, जहां पर बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। एक एक रुपए लाभार्थी के पास बिना किसी भेदभाव के पहुंचता है। उन्होंने मतदाताओं का साफ-सुथरी छवि वाला प्रत्याशी चुनने पर आभार व्यक्त किया।

  इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी पूर्व विधायक सुभाष राय, संजू देवी,अनीता कमल, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, हरिओम पांडेय, श्याम सुंदर वर्मा, जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रमाशंकर सिंह, श्याम बाबू गुप्त, रामप्रकाश यादव,मनीष गुप्ता ने भी समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर शिव कुमार गुप्त, राम पल्टन मिश्र, रुद्र प्रसाद उपाध्याय, आकाश वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, चन्द्रभान गुप्ता, भरत लाल समेत सैकड़ों भाजपा नेता व कार्यकर्ता व भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद रही।

बिगड़े मौसम पर भारी पड़ा नागरिकों का जोश

शपथ ग्रहण के भव्य समारोह को बदलते मौसम के मिजाज ने बिगाड़ने का प्रयास किया। लेकिन भाजपा नेताओं व नगर पंचायत के लोगों के जोश के आगे बिगड़े हुए मौसम भी फीका पड़ गया। हालांकि आंधी ने पंडाल को उजाड़ दिया था बावजूद जनता की भीड़ ने समारोह में चार चांद लगा दिया। नगर पंचायत में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बसखारी प्रभारी निरीक्षक अश्वनी मिश्र के नेतृत्व में भारी पुलिस बल व पीएसी मौजूद रहीं।

चेयरमैन के साथ 17 सभासदो ने ली शपथ

नगर पंचायत के सातवें अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण के साथ-साथ 17 सभासदों अंबेडकरनगर वार्ड से निरंजन, मखदूम नगर पूर्वी से मायाराम, मुजफ्फरनगर से विनोद कुमार, मलिकपुर से मीरा रानी, अशरफनगर से रामजी, बसखारी पश्चिमी से प्रदीप कुमार, मुख्तार नगर से ज्योति गुप्ता, रामजानकी नगर से अमन गुप्ता, वासुदेव नगर से सुभाष निषाद, मखदूम नगर पश्चिमी से लालमन, निजामुद्दीन नगर से सफरून्निशां, मखदूम नगर दरगाह से मोहम्मद शरीफ, रसूलपुर से मोनू निषाद, बसखारी उत्तरी से रिजवाना निशां, बसखारी मध्य से सूर्य लाल, बसखारी पूर्वी से हसीना परवीन, निषाद नगर से सुनीता देवी ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles