30.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

Ambedkar Nagar News: यूपीएससी एवं पीसीएस में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह

बसखारी/अंबेडकरनगर(वेब वार्ता)- स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज नरायनपुर प्रीतमपुर हीरापुर में यूपीएससी में चयनित रशीदा खातून रजनीश पटेल अमित यादव देवेश वर्मा एवं पीसीएस में चयनित शिव कुमार वर्मा एवं अजय चौधरी का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, राममूर्ति वर्मा विधायक एवं पूर्व मंत्री, अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा पूर्व एमएलसी, नरेंद्र मोहन सिंह उर्फ संजय सिंह ब्लाक प्रमुख बसखारी, विकास यादव ब्लॉक प्रमुख रामनगर, देवमणि यादव अध्यक्ष प्रधान संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में विशाल जनसमूह के साथ कैप्टन फिलिंग स्टेशन राम पुर बेनीपुर हीरापुर से चयनित अभ्यर्थियों को माला पहनाकर गाजे-बाजे के साथ हीरापुर बाजार होते हुए महाविद्यालय परिसर में पहुंचकर विवेकानंद सभागार में भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रीति यादव ने आकर्षक स्वागत गीत प्रस्तुत किया |

  प्रबन्धक कमला प्रसाद वर्मा ने चयनित अभ्यर्थियों एवं मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण / पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। चयनित अभ्यर्थियों में रजनीश पटेल देवेश वर्मा अमित यादव एवं राशिदा खातून ने समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं को आवश्यक सकारात्मक टिप्स दिए। मुख्य अतिथि राममूर्ति वर्मा ने चयनित अभ्यर्थियों एवं उनके माता-पिता को सम्मानित करते हुए अपनी शुभकामनाएं अर्पित किया।

विशिष्ट अतिथि विशाल वर्मा ने अभ्यर्थियों की सफलता के लिए धन्यवाद देते हुए उनकी सफलता को जनपद का गौरव बताया कालेज के प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

  इस अवसर पर प्रबंधक डॉ नंद लाल चौधरी प्रधानाचार्य संदीप वर्मा अजय चौधरी इंद्रजीत यादव, एस एन त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी टाण्डा प्रमोद सिंह थानाध्यक्ष हंसवर, दिलीप चौबे, पारसनाथ चौधरी, रामबरन वर्मा, जियालाल वर्मा, मन बहाल वर्मा, रहमनवी, विपुल यादव, निकुल यादव आदि सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कालेज के उप प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा एवं प्राचार्य ध्यान चंद वर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया समारोह का सफल संचालन डॉ राम उजागीर वर्मा एवं अजय चौबे ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles