आलापुर/अंबेडकरनगर(वेब वार्ता)-मामला जिले के जहांगीरगंज थानांतर्गत बिड़हर का है जहां बताया जा रहा है कि नाव में कुल लगभग 10 से 12 साल के बच्चे लागभग 15 की संख्या में सवार थे जो अलग-अलग गांव से बिड़हर गांव से नदी उस पार दावते वलीमा में जा रहे थे। खबर प्रेषण तक बच्चों में तीन अभी लापता ही थे। बाकी 12 बच्चे ग्रामीणों की मदद से निकाल कर उन्हें सरकारी तथा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें लापता बच्चों की तलाश अभी जारी है।
नाव पलटने की खबर सुनते ही आलापुर उपजिलाधिकारी सौरव शुक्ला आलापुर क्षेत्राधिकारी रामबहादुर तथा थानाध्यक्ष जहांगीरगंज मय फोर्स सहित जिसमें सिपाही बृजेश यादव, सौरव यादव, प्रवीण कुमार राजभर, नवनीत,आदि मौजूद रहे।