अंबेडकरनगर(वेब वार्ता)- बसखारी शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु विद्यालय प्रांगण में आज दिनांक 10/06/ 2023 को समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक गतिविधियों एवं कार्यक्रम को विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। उक्त मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को समर कैंप के बारे में बताया गया। तथा कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियां कराई गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नीलम यादव, प्रधानाध्यापक विजय सेन के साथ-साथ सहायक अध्यापक राम चंद्र, शिक्षामित्र संजय गुप्ता के साथ-साथ बच्चे एवं उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे।