अम्बेडकर नगर(वेबवार्ता)-नगर पंचायत किछौछा अशरफ पुर में भाजपा ने आजादी के बाद पहली बार किछौछा नगर पंचायत सीट पर जीत का परचम लहरााया है ।भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता ने 1384 मतों से हासिल की।
मीडिया से बात करते हुए गुप्ता नगर पंचायत किछौछा अशरफ पुर के क्षेत्रवासियों को दिल से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सरकार की योजना को जनता तक पहुंचाने का का भरोसा दिलाया ।
कहीं न कहीं जनता ने भी मन बना लिया था कि अबकी बार नगर पंचायत किछौछा अशरफ पुर भ्रष्टाचार मुक्त हो। जनता ने ओंमकार गुप्ता के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है ।
अब देखना यह है कि अपने कर्तव्यों को पुरी इमानदारी निभा पाएंगे या नहीं, बड़ी चुनौती का सामना करना है ओंमकार गुप्ता को।