28.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

Ambedkar Nagar News: जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

अम्बेडकर नगर(वेब वार्ता)-जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हंसवर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्राहिमपुर कुसमा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण किया गया।

  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हंसवर में मौके पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सीता सिंह, उनके सहायक फार्मासिस्ट रामसकल उपस्थित पाए गए जिसमे कुल 18 मरीज आए थे। एलोपैथ में कुल 72 मरीज आए थे। साथ ही साथ उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया।रजिस्टर में अंकित डॉक्टरों/कर्मचारी की उपस्थिति का मिलान किया गया मौके पर ए एन एम के अलावा सभी उपस्थिति पाए। उक्त ए एन एम का रजिस्टर पंजिका में हस्ताक्षर दर्ज था परंतु मौके पर अनुपस्थित पाई गई । जिस पर नाराज जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इन्हे निलंबित करने की कार्रवाई की जाए।

Screenshot 2023 06 08 08 47 48 95 7352322957d4404136654ef4adb64504

 सीडीपीओ,आंगनबाड़ी तथा आशा बहू भी अनुपस्थित पाई गई। जिस पर संबंधित अधिकारी को उक्त सभी को कारण बताओं नोटिस एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

  जिलाधिकारी द्वारा प्रयोगशाला कक्ष, मेडिसिन कक्ष तथा लेबर रूम का भी निरीक्षण किया गया। प्रयोगशाला कक्ष में लैब सहायक , लैब टेक्नीशियन उपस्थित पाए गए। उनके द्वारा बताया गया कि आज तेरह मरीजो का सैंपल लिया गया।लेबर रूम में सावित्री यादव स्टाफ नर्स उपस्थित पाई गई। मौके पर कोई मरीज भर्ती नहीं पाएगा। नर्स द्वारा अवगत कराया गया कि 1 जून को डिलीवरी कराई गई थी। निरंतर साफ सफाई तथा दवाओं का वितरण किए जाने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया।

Screenshot 2023 06 08 08 48 15 34 7352322957d4404136654ef4adb64504

जिलाधिकारी द्वारा मरीजों के रजिस्टर पर मोबाइल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल अंकित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी  द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि जिनकी ड्यूटी जन आरोग्य मेले में लगाई गई है वह समय से उपस्थित रहें अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरा में यूनानी के 13 मरीज व एलोपैथ के 22 मरीज को दवा उपलब्ध कराई गई। यूनानी डॉक्टर मोहम्मद जियाउद्दीन उपस्थित रहे। दवा वितरण रजिस्टर पर अंकित मरीज मुनीरा से जिलाधिकारी महोदय द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से उनसे दवाओं के वितरण के बारे में पूछताछ किया गया। मरीज द्वारा अवगत कराया गया कि हमको दवा मिला था। यहां पर भी आंगनबाड़ी तथा आशा बहू अनुपस्थित पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
ब्राहिम पुर कुसमा में कुल मरीजों की संख्या 31 पाई गई जिसमें से 11आयुष तथा 20 एलोपैथ के थे। सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई। चिकित्सक द्वारा बताया गया है कि कुल 10 जांच हुई।सभी लोगों को दवा का वितरण हुआ था। आशा बहू अनुपस्थित पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सेवा से हटाने का निर्देश दिया गया। साफ सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी एम ओ आई सी तथा खंड विकास अधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के स्वास्थ केंद्रों पर मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले को सफल बनाएं जाने हेतु नियमित भ्रमण एवं आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिये गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles