29.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

Ambedkar Nagar News: जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निदान हेतु निर्देशित किया गया

अम्बेडकर नगर(वेबवार्ता)- जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में टेस्टटाइल उद्यमियों को बैठक में प्रतिभाग करने हेतु बुलाया गया था।

  बैठक के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा टेस्टाइल उद्यमियो से जमीन के बारे में, धारा 80 के बारे में, लोन के बारे में, एनओसी के संबंध मे वार्ता किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक उद्यमियों से वार्ता किया गया। कुछ उद्यमियों द्वारा जमीन की समस्या, धारा 80 की समस्या तथा लोन की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निदान हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित अधिकारियों से संपर्क करते हुए कार्य में तेजी लाएं। जिससे उद्यमियों को अपनी यूनिट लगाने/ संचालित करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

  बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता,उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र आशुतोष सहाय पाठक, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,एलडीएम रवीकांत शर्मा, उद्यमी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles