30.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

Ambedkar Nagar News: कोटेदार को 90 पैसे प्रति किलो मिलेगा लाभांश, शासन से जारी हुआ बजट

अम्बेडकरनगर (वेब वार्ता)- जनपद में कोटेदारों के नवम्बर माह का बकाया राशन वितरण करने का लाभांश मिलना शुरू हो गया है। शासन से जिले के 1117 कोटेदारों के लिए 88 लाख 53 हजार 230 रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। बजट मिलने के बाद जिला आपूर्ति विभाग ने कोटेदारों के खाते में धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं नवम्बर माह का पूरा भुगतान होने के बाद दिसम्बर माह की फीडिंग शुरू होगी।

कोटेदारों को मिलता है 90 रुपया प्रति कुंतल का लाभांश
जिले के 9 ब्लॉकों, तीन नगर पालिका एवं चार नगर पंचायतों में 1117 कोटेदार हैं। वर्तमान समय मे इनमें से 9 दुकान निलंबित चल रही है। इन कोटों के संचालन का जिम्मा बगल के कोटेदारों को सौंपा गया है, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्ड धारकों तक राशन पहुंचाने का काम करते हैं। कोटेदारों को प्रति क्विंटल राशन वितरण करने पर सरकार की तरफ से 90 रुपये का भुगतान किया जाता है। नवंबर 2022 में कोटेदारों द्वारा वितरित किए गए राशन के लाभांश का भुगतान अभी तक नहीं हुआ था।

88 लाख 53 हजार मिला बजट


कोटेदारों के लाभांश के भुगतान के लिए शासन ने 88 लाख 53 हजार 230 रुपया बजट स्वीकृति किया है। जिसके बाद आपूर्ति विभाग ने कोटेदारों के खाते में लाभांश भेजना शुरू कर दिया है।

 जिला आपूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोटेदारों के राशन वितरण के नवम्बर माह के लाभांश का बजट शासन से मिल गया है, जिसके बाद कोटेदारों के खाते में धनराशि भेजा जा रहा है। नवम्बर माह का भेजने के बाद शासन के निर्देश पर दिसम्बर माह का भी फीडिंग कराया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles