-मुनाजिर रिज़वी-
ग्रेटर नोएडा, 20 फरवरी (वेब वार्ता)। ग्रेटर नोएडा के गांव छोलस में मुसलमानों के रसूल हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में (28 रजब) सोमवार को मज़ालिस गढ़ी के बड़े इमाम बारगाह में हुई तथा जुलूस हुसैनी चौक व इमामया चौक होता हुआ क़र्बला में जाकर सम्पन्न हुआ। इसमें गांव सहित आसपास के इलाके के बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की।
अमारी जुलूस के संबंध में मीर मेहराब छोलसी ने बताया की छोलस में ये मजलिस पुराने समय से होती आ रही है, जिसे बुज़ुर्ग किया करते थे। इस मजलिस को आगे बढ़ाते हुए जुलूस-ए अमारी का रूप दिया गया, जिसे इस वर्ष 17 पूरे हो गए है। मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना इमाम हैदेर (कनाडा) ने इमाम हुसैन की शहादत पर रोशनी डाली। कहा कि इमाम हुसैन की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी वजह से ही इस्लाम जिंदा है। हमें उनकी शहादत से सबक लेते हुए इस्लाम के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।
जुलूस में मोलाना गाफिर, साहब व मोलाना हैदेर मोलाई ने तक़रीर की जिसमें पैगाम दिया गया कि हमें इंसाफ़ के साथ और जुल्म के खिलाफ खड़े रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में मोलाना मोहसिन साहब, ग्राम प्रधान अथर अली, बादशाह प्रधान, रिज़वान रिज़वी, मेहराब छोलसी, मज़ाहिर, मसूद अकबर, मोहमद हेदर व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।