शाहजहांपुर, 19 मई (राम निवास शर्मा)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोशल मीडिया पर पैगंबर साहब की आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के बाद हुए उपद्रव के बाद आज बड़ी संख्या में पुलिस तथा पीएसी के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। वहीं पुलिस ने हुए उपद्रव में 15 लोगों को नामजद करते हुए 150 अज्ञात उपद्रवियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि तिलहर कस्बे में एक धर्म के पैगंबर की एक पोस्ट वरुण धवन नामक युवक ने साझा कर दी थी जिसके बाद एक धर्म के लोग उपद्रव करने लगे बाद में फिर दूसरे दिन इन्हीं लोगों द्वारा उपद्रव किया गया था जिसके बाद धर्म गुरुओं की बैठक बुलाकर अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन तथा पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने लोगों से शांति बनाने की अपील की थी।
उन्होंने बताया कि आज जुम्मा की नमाज होने के कारण वह सुबह ही पहुंच गए तथा अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बाजपेई के साथ पुलिस तथा पीएसी के जवानों के साथ पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से शांति पूर्वक नमाज अदा करने की अपील भी की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन ने बताया कि आज जुम्मा की नमाज के चलते नगर क्षेत्र की प्रमुख 6 से ज्यादा मस्जिदों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तथा पीएसी को तैनात किया गया तथा तिराहे चौराहों पर भी पुलिस फोर्स को तैनात करने के अलावा पूरे नगर में पुलिस मार्च करती रही तथा नमाज अदा करने के बाद पुलिस ने लोगों को अपने अपने घर पर जाने की अपील भी की है।
उन्होंने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि मामले में 15 लोगों को नामजद करते हुए 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध 13 गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जिसमें रोड जाम करना तथा लोगों में भय व्याप्त करना एवं आपत्तिजनक नारेबाजी करके माहौल खराब करने के साथ ही पुलिस कर्मियों से मारपीट करने का उल्लेख किया गया है इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान कर रही है। पूरे कस्बे तथा आरोपी के गांव धनोरा में पुलिस फोर्स तैनात है।