कुशीनगर, 14 सितंबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज सुबह10.30 बजे 33 के०वी० कसया पडरौना लाइन का शट डाउन कराकर छावनी कब्रिस्तान, जानकीनगर, साखोपार के ढीले तारों को टाइट किया गया अगल बगल से लगने वाली पेड़ो की डालियों को काटा गया 14.20 बजे जब शट डाउन वापस कर बिजली आपूर्ति शुरू की गई तो शहर के नौका टोला, गोलंबर, परसौनिकला, गायत्री मंदिर आदि में फॉल्ट आया जिसे लाइनमैनो द्वारा तत्काल प्रभाव से सही किया गया। 33केवी मेन लाइन पुनः 16.30 बजे ब्रेक डाउन में आ गई। पेट्रोलिंग करने पर रविंद्र नगर रोड क्रॉसिंग पर डिस्क ब्रस्ट मिला, जिसे बदलकर सप्लाई बहाल कर दी गई। इस संबंध में अवर अभियंता सर्वेश दुबे ने बताया कि 33केवी लाइन की ऊंचाई कई जगह कम होने के कारण दुर्घटना की संभावना बन रही थी जिसे संज्ञान में लेकर आज पूरे स्टाफ के साथ मिलकर ट्री कटिंग और तार टाइट करने का कार्य किया गया। लाइन स्टाफ में मो सेराज, रामजी, राजेश कुशवाहा, राजपाल, रमाकांत, राजेश पांडे, अनिल तिवारी आदि स्टाफ रहे।