बार एसोसिएशन जलालाबाद के अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार द्वारा भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी को लेकर उपनिदेशक को दिया ज्ञापन…
शाहजहां पुर,(वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद की तहसील जलालाबाद क्षेत्र का है।जहा बार एसोसिएशन जलालाबाद के अधिवक्ताओ ने आज नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय जलालाबाद पहुंचे ।जहां तहसील समाधान में जनता की समस्याएं सुन रहे उपनिदेशक बरेली मंडल भोलाराम को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया की नायब तहसीलदार अनुराग दुबे बिना रिश्वत लिए कोई दाखिल खारिज पत्रावली के आदेश पारित नहीं करते हैं। नायब तहसीलदार अनुराग दुबे प्राकृतिक संरक्षण के नामांतरण भूखंड के नामांतरण पत्रावली में ₹5000, व दान की पत्रावली में ₹3000 रिश्वत की मांग करते हैं और रिश्वत ना मिलने पर पत्रावली में आदेश पारित नहीं कर रहे हैं।
अधिवक्ताओं द्वारा पत्रावली के नामांतरण आदेश की जानकारी चाहने पर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता हैं ।जिससे अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।
वकीलों ने यह भी बताया कि भूखंड के नामांतरण के स्पष्ट आदेश है कि सामान्य रूप से नामांतरण किए जाएं। यह राजस्व परिषदके पारित के आदेशों की अवमानना की जा रही है।
उन्होंने मंडली उपनिदेशक भोलाराम से मांग की नायब तहसीलदार अनुराग दुबे के क्रियाकलापों में परिवर्तन लाया जाए और सामान्य तौर पर पत्रावलीओं में बगैर रिश्वत के आदेश पारित करवाए व एवं लंबित पत्रावली को तत्काल स्वीकृत कराया जाए।
ऐसा नहीं किया गया दो बार एसोसिएशन के अधिवक्ता जलालाबाद न्यायालय व अन्य न्यायालयों का बहिष्कार करेगी एवं धरना प्रदर्शन करेगी ।
ज्ञापन देने वालों में राकेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष बार एसोसिएशन, देवेंद्र कुमार वर्मा ,करुणा शंकर बाजपेई ,सौरभ गुप्ता ,रितेश कुमार सिंह ,दिनेश चंद्र वर्मा, कुमारी सपना मिश्रा, मनोज कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार सक्सेना ,पंचम लाल ,हरीश कश्यप ,शैलेंद्र मिश्रा, भुवनेश्वर सिंह, कौशल किशोर पाठक, विजय कुमार वर्मा ,कमलेश चंद वर्मा, विपिन मैथिल अर्पित भामाशाह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।