28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

-जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन

बरेली, 24 अगस्त (देश दीपक गंगवार)। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलतें हुए सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से कराए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर कैग की रिपोर्ट में भारी हेराफेरी की खबरें उजागर कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। कलेक्ट्रेट पर एकजुट हुए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद आप पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस बीच पदाधिकारी ने कहा द्वारिका एक्सप्रेस-वे का प्रोजेक्ट 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की लागत से बनाया जाना था, लेकिन मोदी सरकार ने यह रकम बढ़ाकर एक्सप्रेस-वे को 250 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया है। वहीं भारत माला प्रोजेक्ट के तहत पूरे देश में 75 हजार किलोमीटर एक्सप्रेस-वे बनाया जाना है। जिस एक्सप्रेस-वे को 15 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की लागत से बनाया जाना था। लेकिन सरकार ने बढ़ाकर करीब 30 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया। जिससे 75 हजार किलोमीटर एक्सप्रेस-वे में करीब 11 लाख करोड़ का घोटाला स्पष्ट है। कैग रिपोर्ट के अनुसार रामनगरी में अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को बिना टेंडर के ही ठेका दे दिया है। जिनके जरिए करीब 19 करोड़ 73 लाख का घोटाला उजाकर हुआ है। वहीं आयुष्मान भारत योजना के नाम पर मध्यप्रदेश में 400 ऐसे मरीजों का उपचार कराया जा रहा है, जो काफी पहले ही मर चुके हैं। जिनके इलाज के नाम पर सरकार करोड़ों रुपये की धांधली कर रही है। उन्होंने बताया कि मात्र तीन मोबाइल नंबरों पर 10 लाख से ज्यादा लोग आयुष्मान योजना चल रही है। वही आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने आम आदमी से 154 करोड रुपए वसूले है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles