कुशीनगर, 10 सितंबर (ममता तिवारी)। जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने मालखाने पर आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गयी अवैध शराबों को यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक खड्डा द्वारा थाने पर वर्ष 2022 से 2023 तक तक कुल 61 मुकदमो में बरामद अवैध अंग्रेजी व कच्ची शराब आदि को नष्ट कराने का आदेश प्राप्त किया गया।
उक्त आदेश के अनुपालन में आज रविवार को क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा व पी०ओ० शशिकान्त तथा प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह खड्डा, वरिष्ठ उप निरीक्षक अखिलेश यादव, हे0मो0 गोवर्धन गौड, पैरोकार आरक्षी अरविन्द कुमार व आरक्षी नीरज यादव की उपस्थिति में जनता के स्थानीय गवाहान राजन पाण्डेय पुत्र विश्वनाथ पाण्डेय ग्राम बहोर छपरा थाना खड्डा बद्रीनाथ तिवारी पुत्र अयोध्या तिवारी साकिन लखुआ लखुई थाना खड्डा की उपस्थिति में थाना परिसर में गढ्ढा खुदवा कर माल को जे0सी0बी0 के माध्यम से कुल 61 मुकदमे में कुल 61 मुकदमो में बरामद अवैध अंग्रेजी व कच्ची शराब आदि को गढ्डे में डलवाकर ऊपर से मिट्टी डालकर नष्ट करवाया गया। नष्ट किये गये कुल माल 61 मुकदमा तथा 4680 लीटर शराब कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
0000000000000000
चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार
कुशीनगर, 10 सितंबर (ममता तिवारी)। पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के विशुनपुरा कट के समीप से चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अविनाश पुत्र मुन्ना प्रसाद साकिन बनवारी टोला थाना कसया, अब्दुल कलाम पुत्र दिल मुहम्मद साकिन बनवारी टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर बताई। पुलिस ने इनको विशुनपुर कट के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।