30.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

जिले में 5407 सीएम-पीएम आवास योजना के लाभार्थी हुए लाभान्वित

-पीएम आवास, सीएम आवास के लाभार्थियों को मिले स्वीकृत पत्र, खिले चेहरे

लखीमपुर खीरी, 19 सितंबर (शिवम वर्मा)। मंगलवार को जिले के सभी ब्लॉक सभागारो में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल में आयोजित कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग हुई, जिसके जरिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वर्ष 2023-24 के जिले के पीएम आवास योजना (ग्रा) व सीएम आवास योजना (ग्रा) के 5407 लाभार्थियों के खातों में अनुमन्य धनराशि का डिजिटल अंतरित की। राज्य स्तर से सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ब्लॉक सभागार में जन प्रतिनिधियों एवं अफसरो में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी जिन्हें प्रथम किश्त की धनराशि अन्तरित की। उन्हें आवास का स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। ब्लॉक लखीमपुर में विधायक सदर योगेश वर्मा सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, नकहा में विधायक योगेश वर्मा, पीडी एसएन चौरसिया, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, कुंभी ब्लॉक में विधायक अमन गिरी सहित विभिन्न ब्लाकों में जनप्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख एवम् अफसरों ने कार्यक्रम में शिरकत कर लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिए। पीडी एसएन चौरसिया ने कहा कि सरकार गरीब लाभार्थियों को खुद का आवास दे रही है। इसके तहत जनपद में हर वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को आवास दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले के 2549 लाभार्थियों एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 2858 लाभार्थियों के खातों में डोंगल प्रक्रिया पूरी कर ली गई। आज उन्हें धनराशि का अंतरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परियोजना निदेशक (डीआरडीए) को ब्लॉक बेहजम, लखीमपुर, नकहा, मितौली में व डीडीओ को बिजुआ, गोला, बांकेगंज, फूलबेहड़, एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार को ब्लॉक धौरहरा, ईसानगर, रमियाबेहड़ निघासन तथा उपायुक्त श्रमरोजगार को ब्लॉक मोहम्मदी, पलिया एवं पसगवां के नोडल अफसर के रूप में अपनी भूमिका अदा की। ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles