34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

461.42 एकड़ औद्योगिक भूखंडों का होगा आवंटन

जगदीशपुर (अमेठी), (वेब वार्ता)। औद्योगिक क्षेत्र अमेठी में उद्योग लगाने की चाह रखने वाले उद्यमियों को एक और मौका मिल रहा है। उद्यमियों को ऑनलाइन ई-नीलामी से जमीन देने की दूसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिले में 461.42 एकड़ औद्योगिक भूखंड के आवंटन की सूची जारी की गई है। इसके लिए 20 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की वेबसाइट पर पहले चरण में 41 औद्योगिक भूखंडों की सूची जारी की गई थी। आवेदन के लिए अलग-अलग तिथि जारी की गई थी। इसमें कई उद्यमी रह गए थे। उद्यमियों के लिए प्राधिकरण ने दूसरे चरण में तिथि निर्धारित की है।

इसके लिए वेबसाइट खोल दी गई है। उद्यमियों के लिए नई इकाइयां स्थापित करने का रास्ता खुल गया है, यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय ने बताया कि भूखंड आवंटन संबंधी जानकारी पोर्टल से कैटलॉग डाउन लोड करने और आवेदन करने के लिए विभागीय पोर्टल की वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं।

यह है तस्वीर

अमेठी जिले के पांच औद्योगिक इकाइयों में से दो औद्योगिक इकाई त्रिसुंडी मे 104.83 एकड़ जमीन 3600 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से, कौहार में 29.58 एकड़ 3750 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से निवेश मित्र पोर्टल पर और तीन औद्योगिक क्षेत्रों में जगदीशपुर में 61.48 एकड़,

उतेलवा में 187.83 एकड़, टिकरिया में 77.70 एकड़ ई आक्सन के द्वारा कुल 461.42 एकड़ भूखंड आवंटित किए जाने हैं। पोर्टल पर प्रपत्र डाउनलोड करने, कैटलॉग फीस, प्रोसेसिंग फीस व ईएमडी, भुगतान करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर तक है। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 20 सितंबर है। इन भूखंडों की ऑनलाइन ई-नीलामी 5 अक्तूबर को नियत की गई है।

हेल्प डेस्क से होगा समाधान

यदि किसी को परेशानी तो इस बार हेल्प डेस्क बनाई गई है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने हेल्प डेस्क का नंबर सार्वजनिक किया है। 0522- 22811110 पर सोमवार से शुक्रवार सुबह दस बजे से शाम 7 बजे तक और पहले व तीसरे शनिवार सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक कॉल किया जा सकता है।

उद्यमियों की बात

औद्योगिक क्षेत्र का हो रहा विकास

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) अमेठी के चेयरमैन हेमंत विक्रम सिंह ने सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री व सांसद अमेठी स्मृति ईरानी व औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को बधाई दी है। मेठी जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में जो भूखंड हैं, ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ बड़े पैमाने पर आवंटी उठा सकते हैं।

लघु उद्योग भारती अमेठी के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि उद्यमियों को इकाई स्थापना के लिए जमीन मिलना एक बड़ा मुद्दा था, जिसे प्राधिकरण ने हल कर दिया है। इससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।

उद्यमी सुधाकर सिंह कहते हैं कि पहले चरण में पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित करने से जो उद्यमी किन्हीं कारणों से छूट गए थे प्राधिकरण के इस मेगा ई नीलामी के दूसरे चरण का लाभ उठाकर लोगों को इकाई स्थापना में सहूलियत मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles