बंडा। बंडा मेले में शुरू हुए दंगल के दूसरे दिन जनपद पीलीभीत के बिलसंडा के गांव मार पगार के सतीश पहलवान और राजस्थान के गंगानगर के विजय पहलवान के बीच कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसमें विजय पहलवान ने जीत हासिल की। इसके बाद पीलीभीत के घुंघचिहाई निवासी मिथिलेश यादव और पीलीभीत के ही बरखेड़ा निवासी अरुण पहलवान के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दोनों ने अपनी हार स्वीकार नहीं की और कुश्ती बराबर की रही। बदायूं के दातागंज से आए नरेंद्र पहलवान और उन्नाव से आए राहुल पहलवान के बीच दस मिनट तक चली कुश्ती में दोनों बराबरी पर रहे। बंडा के कश्मीर सिंह पहलवान के 18 वर्षीय पुत्र अर्शदीप पहलवान ने राजस्थान के गंगानगर से आए विजय पहलवान को हराया। अर्शदीप ने बताया कि वह अपने पिता के द्वारा सिखाए गए दांव पेंच से राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती करना चाहते हैं।