मीरानपुर कटरा। श्रीराम लीला मेले में दर्शकों का हुजूम हर रोज बढ़ रहा है। रोशनी से जगमग झूलों समेत खेल, तमाशे और दुकानों से विशाल मेला मैदान गुलजार है। शाम को लीला मंचन देखने महिला, पुरूष और बच्चों की भारी भीड़ नगर और ग्रामीण इलाकों से उमड़ने लगी है। हाईवे किनारे स्थित विशाल मैदान में परंपरागत मेले की रौनक हर दिन बढ़ती जा रही है। मेले में दर्जनों झूले बच्चों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। छुक-छुक रेलगाड़ी, वाटरबोट समेत जादू और मौत का कुंआ बच्चों के साथ बड़ों को भी अपनी तरफ खींच रहा है। रोशनी और सजावट से जगमग फूड स्टाल, खिलौने, बर्तन, सौंदर्य प्रसाधन, लकड़ी के सामान आदि की दुकानों पर गहमागहमी हर दिन बढ़ रही है। रोमांचक मुकाबलों के लिए प्रसिद्ध दंगल में कुश्ती के शौकीनों की भीड़ उमड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। 10 अक्टूबर को रावणवध के बाद 11 अक्टूबर को राजगद्दी शोभायात्रा निकलने के साथ मेले का समापन होगा।