अयोध्या(वेबवार्ता)- इलाहाबाद रोड भरत कुंड स्थित भरत हनुमान मिलन मन्दिर में पत्रकारों से वार्ता में श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत परमात्मा दास ने बताया कि श्री नंदीग्राम महोत्सव के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जा रही है जिसमें प्रभु श्रीराम के अनुज भरत के त्याग तपस्या के अनुरूप भरतकुंड और आसपास के क्षेत्र का महत्व इस उत्सव से परिलक्षित होगा। पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के नेतृत्व में यात्रा का शुभारंभ कराया जाता है , सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी नाका के महंत रामदास ने कहा प्रभु श्री भरत जी के त्याग और उनका जीवन आज आवश्यक हो चुका है कि हम उनके जीवन को देखते हुए आत्मसात करके अपना जीवन उनके अनुसार डालने का प्रयत्न करें इस धारणा को लेकर के इस उत्सव को सफल बनाने का संकल्प हमारे पदाधिकारियों को लेना चाहिए । इसी कड़ी में शरद पाठक ने कहा कि जो भी हो सकता मै सेवा करंगा।