शाहजहांपुर। ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहा है। जबकि गोष्ठी व अन्य कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग ऐसे लोगों की मीठी-मीठी बातों में आकर अपना खाता खाली करा रहे हैं। बता दें कि शहर के मोहल्ला बाडूजई के अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि नौ लोगों ने डी-फार्मा व बी-फार्मा में एडमिशन के लिए जिला बलरामपुर के थाना हुसैनाबाद क्षेत्र के एक व्यक्ति को साढ़े चार लाख रुपया दिया था। उसने कहा था कि बिना आए डिप्लोमा हो जाएगा। दो साल हो जाने के बाद जब सभी ने कालेज जाकर पता किया तो मार्कशीट फर्जी निकली। जब सभी लोगों ने उस व्यक्ति से अपना रुपया मांगा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही झूठे मुकदमों में फंसा देने के लिए भी कहा। बताया कि वह व्यक्ति अपने आपको डाक्टर बताता है। इस संबंध में सीएम, डीएम, एसपी सभी को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है।