फिरोजाबाद, 12 सितंबर (द्विजेन्द्र शर्मा)। फिरोजाबाद जिले की थाना सिरसागंज पुलिस ने एक साइबर ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए वागपत जिले के दो शातिर अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिनके खिलाफ लाखों रुपए की ठगी करने का मुकदमा दर्ज है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। सिरसागंज क्षेत्र के सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया सिरसागंज निवासी आदित्य कुमार द्वारा एक लाख 62 हजार रुपए की ठगी कोल्ड स्टोर के लिए आलू की बोरी का बारदाना बेचने के नाम पर उनके साथ पकड़े गए अभियुक्त गौरव कुमार द्वारा की गई थी। उन्होंने फर्जी वेबसाइट के आधार पर आलू के लिए खाली वोरी का वारदाना उन्हें दिलाने का सौदा किया था। उनके द्वारा पेमेंट भी बैंक में बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। किन्तु जब उन्हें खाली वारदने की डिलीवरी नहीं मिली तो उन्हें अपने साथ ठगी होने की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जनपद वागपत निवासी गौरव कुमार शर्मा और नितिन शर्मा को गिरफ्तार कर लाया गया है जिनके द्वारा फर्जी वेबसाइट और फर्जी बैंक अकाउंट आदि के प्रचार करके लोगों को गुमराह कर बैंक में रुपए ट्रांसफर करा कर ठगी करने का काम किया जाता था। उनके साथ उनके अन्य साथी अखिल, दीप राजपूत और सचिन राठी भी शामिल हैं पुलिस द्वारा उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पकड़े गए युवक शातिर अपराधी हैं जिनके गिरोह के संबंध में पुलिस अभी और छानबीन कर रही है। गिरफ्तार युवकों से आधार कार्ड आदि कागजात बरामद किए गए हैं जिनके द्वारा फर्जी वेबसाइट और बैंक खाता संचालित करते हैं। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद साइबर ठगों को जेल भेजा गया है।