अम्बेडकर नगर(वेबवार्ता)- जनपद मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर बसखारी में कई जगहों पर कबाडियों का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस इन कबाडियों के दुकानों की जांच व कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखा रही है। पुलिस के संरक्षण में चल रहे दुकान से कबाड़ी अवैध कमाई कर मालामाल हो रहे हैं। शहर सहित बसखारी बाजार के कई स्थानों पर कबाड़ियों के दुकान संचालित हो रहे हैं। इन दुकानों में चोरी के सामान सहित अन्य संदिग्ध सामानों की आसानी से खरीदी बिक्री होने की लगातार जानकारी सामने आती रहती हैं लेकिन पुलिस के पास इन दुकानों की जांच करने की फुर्सत ही नहीं है। बताया जा रहा है कि अधिकांश कबाड़ी दुकान पुलिस के संरक्षण में चल रहा है।