मिल्कीपुर/अयोध्या(वेबवार्ता)- मामला थाना इनायत नगर क्षेत्र के गंगा सराय का है जहा पर नहीं रुक रहा हरे भरे पेड़ों का अवैध कटान। वन विभाग से आला अधिकारी दिख रहे मौन। दिन दहाड़े हरे पेड़ों पर चल रहा आरा। अधिकारियों से बात करने पर नहीं देते सही जानकारी ।
यह मामला इनायत नगर थाना क्षेत्र के गंगा सराय के पास तीन पेड़ गुलर, व एक पेड़ शीशम का हुआ है जो कि मिली जानकारी के अनुसार पी डब्लू डी में है फिर भी हरे भरे पेड़ पर चला आरा, वहीं वन दरोगा रजनीश तिवारी से जानकारी लेने पर पत्रकारों को कर रहे गुमराह, तो पत्रकारों के द्वारा वन रेंजर प्रमोद श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया की मुझे नहीं मालूम है मैं वन दरोगा रजनीश तिवारी से जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
अब देखने की बात यह है की वन विभाग के अधिकारीयों के द्वारा ठेकेदारो पर कोई कार्रवाई की जाती है या फिर मामले में लीपापोती।