शाहजहांपुर। जिला तीरंदाजी संघ शाहजहांपुर द्वारा जान नेव सेकेंडरी स्कूल में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का ट्रायल लिया गया, इसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। संघ के सचिव मृदुल कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर में 21 व 22 अक्टूबर को आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद से खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कार्यक्रम में संघ के कोषाध्यक्ष चिवनाथ पाल, कोच गजेंद्र पांडे, मुकेश यादव, जितेंद्र सिंह , ममता यादव वर्षा कश्यप, पंकज , बालक वर्ग में खिलाड़ी मोहम्मद सादन ,सार्थक , अथर्व अक्षय देव वर्मा, अभय सिंह,अरनव ,अमनेंद्र, बालिका वर्ग में वोधिका , आकांक्षा प्रतिक्षा पांडे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।