कुशीनगर, 13 सितंबर (ममता तिवारी)। पुलिस ने बुधवार को चोरी किए छह मोबाइल फोन के साथ तीन लोगों को थाना क्षेत्र के पकडिहवा तिराहा के समीप से गिरफ्तार क़र लिया। सीओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना कसया के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज विवेक पांडेय हमराहियों की मदद से सलाउद्दीन, अंकुर यादव और शैफ अली निवासी भैंसहा राजा टोला, थाना कसया को पकड़ियहवा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। जांच-पड़ताल में उनके पास से चोरी के भिन्न-भिन्न कंपनियों के छह अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए। मुकदमा पंजीकृत क़र विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाले टीम में उ.नि. विवेक कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी कुशीनगर, हे.का. साहिल यादव थाना कसया, का. रवि प्रकाश सिहं थाना कसया, का. सोनू यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर शामिल रहे।