कलान। खेत में ट्रैक्टर निकालने का विराेध करना किसान के लिए मंहगा पड़ गया।आरदार ने किसान को लाठी डंडों से पीट दिया।कलान के मड़ैया गांव का मामला है।
गांव के महिपाल कश्यप ने बताया कि खेत में गेहू की बुबाई की है।खेत में पड़ोस के एक असरदार ने जबरदस्ती ट्रैक्टर निकाल दिया।जिससे खेत में बुबाई गेहूं खराब हो गया।विरोध करने पर कई लोग मौके पर आ गए।लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।महिपाल के सिर पर चोट आई है।पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर घायल को अस्पताल भेज दिया।