शाहजहांपुर, राम निवास शर्मा। नगर निगम की ओर से शनिवार को गांधी भवन प्रेक्षागृह में ठेका स्वच्छता कार्मियों को ईएसआई कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा प्रतिभाग कर ठेका स्वच्छता कर्मियों को ईएसआई कार्ड वितरित किए गए।
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वच्छता सम्बधी कार्यों को पूरी ईमानदारी से किए जाने की अपील स्वच्छता कार्मियों से की, जिससे नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में प्रथम स्थान प्राप्त हो सके। सांसद अरुण कुमार सागर ने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे शहर में स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों को ईएसआई कार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा स्वच्छता कर्मियों का उत्साहवर्धन कर अपने स्वच्छता सम्बन्धी कार्य को प्राथमिकता पर किए जाने के लिए अपील की गई। इस दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सैफ सिद्दीकी, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर विनय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।