कुशीनगर(वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वैशाख पूर्णिमा एवं 2567वीं बुद्ध जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कुशीनगर में बौद्ध भिक्षुओं और उपासक उपासिकाओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा को म्यांमार सरकार के विदेश मामलों के मंत्रालय की निदेशक नीला आंग ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह शोभायात्रा मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर से निकलकर बुद्ध मार्ग कुशीनगर से कसया गांधी चौक होते हुए गोला बाजार, ओवरब्रिज, रामाभार स्तूप सहित अन्य स्थलों के भ्रमण कर, यह यात्रा कुशीनगर स्थित मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। उसके बाद धम्म सभा का आयोजन हुआ