27.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

उर्स-ए-शराफती का पोस्टर हुआ जारी

-दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम पर दिया जा रहा ज़ोर

बरेली, 16 सितंबर (वेब वार्ता)। 17 सितंबर से शुरू होने वाले 56वें उर्स-ए-शराफती को लेकर आज दरगाह शाह शराफत अली मियां के मेहमान खाने में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस साहिबज़ादे पीरों मुर्शिद अलहाज गाजी सकलैनी कादरी की अध्यक्षता में हुई। उर्स की जानकारी देते हुए गाजी सकलैनी ने बताया इस साल 56वां उर्स-ए-शराफती मनाया जाएगा। जिसका आगाज 17सितंबर को परचम कुशाई की रस्म से होगा। इस साल बड़ी तादाद में देश-विदेश के जायरीन उर्स में शिरकत करने आ रहे हैं। वहीं मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया 17 सितंबर बरोज रविवार को उर्स की परचम कुशाई होगी। जूलूसे परचम कुशाई में बड़ी तादाद में अकीदतमंद शिरकत करेंगे। वही उर्स में कुल शरीफ की रस्म 27 सितंबर को बरोज़ बुधवार सुबह 11:00 बजे अदा की जाएगी।पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सक़लैन मियां हुज़ूर कुल शरीफ़ की रस्म अदा करेंगे। वही 17सितंबर को जुलूसे परचम कुशाई में बड़ी तादाद में अकीदतमंद शिरकत करेंगे जिसके लिए उर्स इंतिज़ामियां कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जुलूसे परचम कुशाई अपने मुकर्रर रास्तों बिरहमपुरा, दीवानखाना चौक, कोहाड़ा पीर, नैनीताल रोड, कुतुबखाना व गली मनिहारान होता हुआ दरगाह शरीफ़ पर आएगा, और उर्स का झंडा नस्ब कर दिया जाएगा। वही कुल शरीफ़ की अगले दिन 28 सितंबर बरोज़ बृहस्पतिवार कों जश्ने ईद मीलाद उन्नबी सल्लललाहो अलैहि वसल्लम” के मुबारक मौक़े पर ख़ानक़ाह से पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर हज़रत किब्ला शाह मुहम्मद बशीर मियां हुज़ूर के मज़ार मोहल्ला गुलाबनगर शरीफ़ पर सलाम, चादर पोशी के लिए तशरीफ़ ले जायेंगे इस मौक़े पर बेशुमार तादाद में ज़ायरीन शिरकत करेंगे, वापसी में मोहल्ला गुलाब नगर से हमेशा की तरह पीरो मुरशिद मियां हुज़ूर को बग्गी में बिठाकर अपने मुकर्ररा रास्तों से होते हुए “जुलूसे मुहम्मदी सल्लललाहो अलैहि वसल्लम” शानो शौकत के साथ निकाला जाएगा, इस मौक़े पर बड़ी तादाद में अकीदतमंद व आशिकाने रसूल शिरकत करेंगे। हज़रत शाह सकलैन एकेडमी के सचिव हाजी लतीफ़ सकलैनी कुरैशी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उर्स से संबंधित पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया है और आला अधिकारियों से मिलकर उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बेहतर व्यवस्थाऐं कराने की मांग की है, जिससे उर्स में देश विदेश से आने वाले लाखों मुरीदीन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और बरेली से एक अच्छा और मुहब्बत का पैग़ाम लेकर जाए। सहायक मीडिया प्रभारी आफ़ताब सकलैनी ने कहा कि उर्स से संबंधित पुलिस- प्रशासन के आला अधिकारियों से मीटिंग कर उनको उर्स कार्यक्रमों से अवगत कराया गया है और उर्स में बेहतर पुलिस व्यवस्था, उचित सुरक्षा बल व उर्स को सकुशल संपन्न कराने के लिए दरगाह इंतिज़ामियां की ओर से मांग की गई है। जिससे देश -विदेश से आने वाले लाखों ज़ायरीन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। *दीनी तालीम के साथ दुनिया भी तालीम देगी* वही सक्लैनी फाउंडेशन अभी तक गरीब बच्चों की पढ़ाई, भूखो को खाना खिलाना, वह गरीब बच्चियों की शादियां कराने जैसे कम को अंजाम दे रही थी। वही शाह मोहम्मद सकलेन द्वारा दीनी तालीम के साथ दुनिया भी तालीम कों लेकर पहल शुरू की गईं है। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसकी शुरुआत मुंबई से की गई है। सूत्रों के मुताबिक बरेली में भी उर्स में इसको लेकर जल्द ऐलान कर दिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles