अयोध्या(वेबवार्ता)- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की 07 मई को होने वाली परीक्षा अब 28 मई को होगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेशानुसार संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 07 मई को नीट परीक्षा होने के कारण परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है। जिसमें बीएससी भाग तीन व बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 28 मई, 2023 को अपने निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्रों पर होगी। विश्वविद्यालय द्वारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम से समस्त प्राचार्यों एवं केन्द्राध्यक्षों को सूचित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कालेज के लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।