36.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023

रेलवे में 876 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

अगर आप इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास कर चुके हैं और लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) रेलवे में 876 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।

 

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट – pb.icf.gov.in पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2022 को या उससे पहले अपना ICF अप्रेंटि आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जानकारी।

पद के बारे में

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) रेलवे में 876 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें नीचे दिए गए पद शामिल हैं।

फ्रैशर के लिए भर्ती- कुल 276 पद

कारपेंटर: 37 पद
इलेक्ट्रीशियन: 32 पद
फिटर: 65 पद
मशीनिस्ट: 34 पद
पेंटर: 33 पद
वेल्डर: 75 पद
Pasaa: 0 पद

Ex ITI के लिए भर्ती- कुल 600 पद

कारपेंटर: 50 पद
इलेक्ट्रीशियन: 156 पद
फिटर: 143 पद
मशीनिस्ट: 29 पद
पेंटर: 50 पद
वेल्डर: 170 पद
Pasaa: 02 पद

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की हो। इसी के साथ इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) सर्टिफिकेट हो। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।

उम्र सीमा

ICF रेलवे भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा 15-24 वर्ष है। OBC कैटेगरी के लिए 3 साल की छूट और SC / BC उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट शामिल है। EWS, ESM और PwD जैसी अन्य कैटेगरी को भी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिल सकती है। बता दें, उम्मीदवार की आयु की गणना 26.07.2022 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन फीस

ऑनलाइन मोड के माध्यम से जनरल औक OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों द्वारा कोई आवेदन फीस में छूट दी गई है। बता दें, एक बार फीस भरने के बाद आवेदन फीस रिफंड नहीं की जाएगी।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2022 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ICF Railway Recruitment 2022: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- करियर पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- सभी आवश्यक डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles