गिरिडीह, 19 फरवरी (राजेश कुमार)। सदर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के राशन डीलर द्वारा कार्डधारी लाभुको को दिसंबर माह का अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दिए जाने की शिकायत पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो हसनैन अली डीलर के गोदाम पहुंचकर निरीक्षण किया।
मौके पर उन्होंने उपायुक्त से इस मामले पर गंभीरता से जांच कराने और उक्त डीलर का लाइसेंस रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया। इस दौरान स्थानीय कार्डधारी लाभुक सुधीर ठाकुर, विनय वर्मा, इमरान शाह, परशुराम वर्मा, शरीफ शाह, समेत कई महिला उपस्थित थी।
स्थानीय कार्डधारी लाभुकों ने बताया कि राशन डीलर द्वारा प्रत्येक कार्ड पर 3 से 4 किलो राशन की कटौती किया जाता है। कई बार दौड़ाने के बाद राशन दिया जाता है। कुछ बोलने पर डीलर द्वारा दुर्यव्यवहार किया जाता है। यहनख जाता है कि राशन लेना है तो लो और नही तो जहां जाना है जाओ।
कार्डधारियों ने बताया कि नवंबर का राशन दिए जाने के बाद सीधा जनवरी का राशन दिया जा रहा है। पूछने पर डीलर कहता है की सरकार ने दिसंबर का राशन नहीं भेजा है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कार्ड धारियों के लिये दिसम्बर माह का राशन मुहैय्या कराने की भी मांग उपायुक्त से किया।