गिरिडीह, 19 फरवरी (राजेश कुमार)। झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप ठाकुर ने बिरनी प्रखण्ड के सक्रिय कार्यकर्ता राजू अंसारी को युवा मोर्चा के जिला समिति के संगठन सचिव के पद पर मनोनीत किया है। रविवार को झामुमो युवा मोर्चा की बैठक में उन्हें सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष संजय सिंह के हाथों मनोनयन पत्र प्राप्त हुआ।
मौके पर नवमनोनित संगठन सचिव राजू अंसारी ने कहा कि संगठन ने जिस आशा और उम्मीद के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा है। वह उस उम्मीद पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह संगठन की मजबूती के लिए तन और मन से कृत संकलिप्त रहेंगे और संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। वहीं राजू अंसारी के संगठन सचिव बनने पर बिरनी प्रखण्ड के झामुमो कार्यकर्तों समेत जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दिया है।